Shloka 20 to 25 Chapter 1 Gita for Layman (Yatra Tatra Sarvatra)

206 Views
Ashok Yadav
3
Published on 22 Nov 2020 / In Educational

अर्जुन के मन में यह जिज्ञासा है, कि वे लोग कौन कौन हैं, जिनके साथ उसे लड़ना है ? अर्जुन की इच्छा पर, श्रीकृष्ण ने रथ को ले जाकर, दोनों सेनाओं के बीच में खड़ा कर दिया और कहा – लो, देखो इन कौरवों को । अर्जुन ने श्रीकृष्ण को यहाँ, “अच्युत” के नाम से पुकारा है। श्रीकृष्ण को विष्णु का ही अवतार माना जाता है । विष्णुसहस्त्रनाम में, विष्णु को भी अच्युत कहा गया है । इस प्रकरण में अर्जुन को चार नामों से बुलाया गया है – कपिध्वज, पाण्डव, गुडाकेशऔर पार्थ । कपिध्वज का अर्थ है, वानर के झंडे वाला। इसीलिये अर्जुन, कपिध्वज कहलाते हैं। पाण्डु का पुत्र होने के कारण, अर्जुन को पाण्डव कहकर भी बुलाया जाता है । इसी तरह अर्जुन का एक नाम गुडाकेश भी है । गुडाक का मतलब होता है नींद। गुडाकेश का मतलब हुआ नींद का स्वामी । इसी कारण, अर्जुन को गुडाकेश कहते हैं । कुंती का बचपन का नाम पृथा था। पृथा का पुत्र होने के कारण अर्जुन का एक नाम पार्थ भी है । आपने ध्यान दिया होगा कि जब संजय राजा धृतराष्ट्र को युद्ध का हाल सुना रहे थे तो उन्होंने राजा को भारत के नाम से भी पुकारा । एक बार राजा दुष्यंत शिकार करने के लिए जंगल में गए । शिकार करते करते वे जंगल में इतनी दूर निकल गए कि उनके सैनिक और सेवक उनसे बिछड़ गए । शिकार की खोज में राजा एक जंगल से दूसरे जंगल में फिरते रहे । वे बहुत थक गए थे । तभी राजा ने एक बहुत ही सुन्दर तपोवन देखा । यह तपोवन फूलों से ढका हुआ था । वहां ऐसा कोई पेड़ नहीं था जिसपर फूल न लदे हों । राजा ने आवाज दी कि क्या वहां कोई है ? तभी वहां एक परम सुन्दरी, सुकुमारी कन्या आई । उसका नाम शकुंतला था । एक बार ऋषि विश्वामित्र कठोर तपस्या कर रहे थे। देवराज इंद्र को उनकी इस कठिन तपस्या से भय उत्पन्न होने लगा । तब उनकी तपस्या में व्यवधान डालने के लिए इंद्र ने, स्वर्ग की परम सुन्दरी अप्सरा मेनका को नियुक्त किया । मेनका ने अपने हाव भाव और लटकों झटकों से, विश्वामित्र को रिझा लिया । विश्वामित्र और मेनका के प्रेम का परिणाम, एक कन्या के जन्म के रूप में सामने आया । मेनका का कार्य पूरा हो गया था, अतः वह उस बच्ची को वहीं जंगल में छोड़कर स्वर्ग चली गयी । जंगल में उस बच्ची को शकुन्त पक्षियों ने अपने पंखों से ढक लिया। तभी कण्व ऋषि वहां से गुजरे। कण्व ऋषि उस बच्ची को आश्रम ले आए और शकुन्त पक्षियों के परों के नीचे मिलने के कारण उसका नाम शकुंतला रक्खा । राजा दुष्यंत शकुंतला पर मोहित हो गए । शकुन्तला एक सीधी सादी भोली भाली वन कन्या थी । वह राजा की प्रेम भरी बातों में आ गयी और राजा के आगे उसने पूर्ण समर्पण कर दिया। राजा ने जाते समय एक अंगूठी शकुन्तला को दी और कहा कि मैं कुछ दिनों में तुमको अपने महल में बुला लूँगा। कुछ दिनों बाद दुर्वासा ऋषि कण्व ऋषि के आश्रम में आए। शकुन्तला, दुष्यंत के खयालों में खोई थी । उसे ऋषि दुर्वासा के आने का पता भी न चला । अपना यथोचित सत्कार न होने से ऋषि दुर्वासा नाराज हो गए और उन्होंने शकुंतला को शाप दे दिया कि, “जिसके खयालों में खोई रहकर तू मेरा तिरस्कार कर रही है, वह तुझे भूल जाएगा । “ इस बीच शकुन्तला ने एक बालक को जन्म दिया । वह बालक बड़ा होने लगा । वन के प्राणी भी उसके मित्र बन गए थे । कण्व ऋषि ने शकुन्तला को राजा दुष्यंत के पास भेजा लेकिन राजा दुष्यंत ने उसे पहचानने से इनकार कर दिया । राजा के व्यवहार से वह बहुत खिन्न और क्रोधित थी । वह परेशान होकर वह वहां से वापस जाने के लिए तैयार हो गयी । उसी समय आकाशवाणी हुई कि,“शकुन्तला का कथन सत्य है और यह बालक राजा दुष्यंत और शकुन्तला का ही पुत्र है । राजा इस बालक का भरण पोषण करेगा, अतः इस बालक का नाम भरत होगा। “ राजा दुष्यंत ने आकाशवाणी को मनाकर शकुन्तला को अंगीकार किया और समय आने पर अपने पुत्र भरत को राजा बना दिया। भरत बहुत प्रतापी राजा हुए।उन्हीं के नाम से यह देश भारत कहलाता है । राजा भरत की वंश परम्परा में जन्म लेने के कारण, संजय ने यहाँ पर, राजा धृतराष्ट्र को, भारत नाम से संबोधित किया है ।
Kindly subscribe our channel :- http://www.youtube.com/c/यत्रतत्रसर्वत्र
CONCEPT & RESEARCH ASHOK KUMAR YADAV
SCRIPT & TECHNICAL SUPPORT ASHOK KUMAR YADAV
VOICE OVER - SANSKRIT NISHTHA YADAV
VOICE OVER - HINDI SARASWATI DEVI
LINK TO WATCH MORE VIDEOS CREATED BY US :-
1. BOYA MIKE UNBOXING https://youtu.be/13R4TV4Kr-A
2. GITA- INTRO (HINDI) https://youtu.be/jHfXVB9r-1A
3. GITA-INTRO (ENGLISH) https://youtu.be/GTAE06N98j4
4. GITA- SHLOKA-1 (HINDI) https://youtu.be/W0W4u2qzLP8
5. GITA- VERSE-1 (ENGLISH) https://youtu.be/MIzhnc09faE
6. GITA- SHLOKA-2 (HINDI) https://youtu.be/ygu1-L8ysFc
7. GITA- VERSE-2 (ENGLISH) https://youtu.be/BAjbDR_MbtI
8. GITA- SHLOKA-3 (HINDI) https://youtu.be/oUa-QBpOedo
9. GITA- VERSE-3 (ENGLISH) https://youtu.be/BVFLDNFc9og
10.GITA- SHLOKA- 4,5,6 (HINDI) https://youtu.be/PUVT88a9z74
11.GITA- VERSE- 4,5.6 (ENGLISH) https://youtu.be/HvgAIwhuZNA
12.GITA- SHLOKA- 7,8,9 (HINDI) https://youtu.be/o1smA6DI8vI
13.GITA- VERSE- 7,8,9 (ENGLISH) https://youtu.be/F76_3kHE5gA
14.GITA- SHLOKA- 10 & 11 (HINDI) https://youtu.be/zOF25K3lRZ4
15.GITA- SHLOKA- 10 & 11 (ENG) https://youtu.be/4sJ7TVgp_ic
16.GITA- SHLOKA- 12 & 13 (HINDI) https://youtu.be/kIncKObi_M4
17.GITA- SHLOKA- 12 & 13 (Eng) https://youtu.be/VoPzB1wzQGE
18.GITA- SHLOKA- 14 to 19 (Hindi) https://youtu.be/VoPzB1wzQGE
19. GITA- Verse- 14 to19 (Eng) https://youtu.be/4pmiQ5mUE08
20. GITA- Verse- 20 to 25 (Eng) https://youtu.be/vyE0sbZ0bBA

Show more
0 Comments sort Sort By

Up next