Shloka 12 & 13 Chapter 1 (Yatra Tatra Sarvatra)

85 Views
Ashok Yadav
3
Published on 19 Nov 2020 / In Educational

महाभारत के युद्ध में, लड़ाई के शुरू होने से पहले, किस किस तरह के वाद्य बजाए गए थे । संजय, महाराज धृतराष्ट्र को, युद्ध का हाल सुना रहा है :-

तस्य संजनयन् हर्षं कुरुवृद्धः पितामहः ।
सिंहनादं विनद्योच्चैः शङ्खं दघ्मौ प्रतापवान्।।१२।।
ततः शङ्खाश्च भेर्यश्च पणवानकगोमुखाः ।
सहसैवाभ्यहन्यन्त स शब्दस्तुमुलोऽभवत् ।।१३।।

तब, कौरवों में वृद्ध, बड़े प्रतापी, पितामह भीष्म ने, उस दुर्योधन के ह्रदय में, हर्ष उत्पन्न करते हुए, ऊंची आवाज से, शेर की दहाड़ के समान गरजकर, शंख बजाया । इसके बाद शंख और भेरियां तथा पणवानक और गोमुख आदि बाजे, एक साथ ही बज उठे । उनका यह शब्द बड़ा घनघोर हुआ ।
यहाँ संजय ने बताया कि, पितामह भीष्म ने, सिंह की तरह गर्जना की । और शंख बजाकर, युद्ध का उद्घोष कर दिया। जिससे दुर्योधन बहुत खुश हुआ । फिर, सभी योद्धाओं ने, तरह तरह के बाजे बजाए, जिसके कारण बहुत भयंकर ध्वनि हुई । संजय ने यहाँ, कई वाद्य यंत्रों का जिक्र किया है, जो महाभारत का युद्ध आरंभ होने से पहले, अपनी अपनी सेनाओं के सैनिकों और योद्धाओं में, जोश भरने के लिए बजाए गए । हम, एक-एक करके, उन वाद्य यंत्रों के बारे में, जानकारी प्राप्त करते हैं ।
शंख के बारे में, बृह्म वैवर्त पुराण में एक कहानी मिलती है । इसके अनुसार, शंकर जी ने असुरों को मारने के लिए अपना त्रिशूल फेंका। जिससे सारे असुर, तुरंत भस्म हो गए । उनकी राख उड़कर समुद्र में गिर गई । और यही राख, शंख बन गई । शंख को, देवी लक्ष्मी का भाई भी माना जाता है। क्योंकि, दोनों का जन्म समुद्र से ही हुआ था । वैज्ञानिक रूप से, शंख सीप जाति का, एक कठोर आवरण वाला, समुद्री जीव होता है । उसके कठोर आवरण में हवा फूंकने से, एक तेज आवाज निकलती है । इसी वजह से, हिन्दू पूजा पद्धति में देवताओं को खुश करने के लिए, शंख को वाद्य की तरह बजाया जाता है । पुराने ज़माने में, युद्ध का एलान करने के लिए भी, मुख्य सेनापति शंख बजाता था और उसके पीछे-पीछे अन्य योद्धा भी, अपने अपने शंख बजाते थे । प्रायः हर सैनिक के पास अपना एक शंख होता था ।
भेरी, नगाड़ा, नक्कारा आदि बाजे, लगभग एक ही तरह के तालवाद्य होते हैं । यह बाजा, एक बहुत बड़े कटोरे के आकार का होता है। जिसके खुले हुए सिरे पर, जानवरों का चमड़ा मढ़ा होता है । इस पर लकड़ी या धातु की डंडियों से पीटने पर, भयंकर ध्वनि निकलती है। जो सैनिकों और योद्धाओं के मन में, लड़ने का जूनून पैदा करती थी । भेरी बजाने वाले वादक अलग होते थे और वे हाथी के हौदों पर रखी हुई भेरी को, जोर जोर से, सुर- ताल में बजाते थे। जिससे सैनिक उत्साह से भर जाते थे ।
पणवानक भी, एक छोटे नगाड़े जैसा ताल वाद्य होता है । यह बाजा, भेरी जितना बड़ा नहीं होता, इसलिए इसको वादक अपने आप उठाकर या गले में लटकाकर, जोड़ी में या एकल, बजाता था । छोटा होने की वजह से, इसपर संगीतमय ताल ध्वनि बजाई जा सकती है, जो सैनिकों और योद्धाओं के अंग-अंग में उत्साह का संचार कर देती थी । पणवानक बजाने वाले सेना के साथ पैदल ही चलते थे ।
गोमुख, गाय, बैल, हिरन या बरासिंघे आदि जानवरों के सींग से बना, एक फूंक कर बजाए जाने वाला, बाजा होता है । इस बाजे का उपयोग, किसी -किसी प्रदेश के योद्धा ही करते थे। यह बाजा भी, शंख की तरह ही, युद्ध का एलान करने के लिए, बजाया जाता था । मुख्य-मुख्य योद्धाओं के पास, अपने-अपने गोमुख होते थे । ये सारे बाजे, योद्धाओं और वीरों को, युद्ध में प्रवृत्त करने के लिए और उनमें वीरता का संचार करने के लिए, बजाए जाते थे ।
महाभारत के युद्ध में किस किस योद्धा ने क्या क्या वाद्य बजाया ? यह जानकारी करेंगे, अगले अंक में I यह प्रकरण अच्छा लगा हो, तो कृपया, लाइक कर दें और यदि आपने, चैनल को अब तक सब्सक्राइब न किया हो, तो सब्सक्राइब कर दें I अपने, और अपने परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान रखें I धन्यवाद !!!
Kindly subscribe our channel :- http://www.youtube.com/c/यत्रतत्रसर्वत्र

CONCEPT & RESEARCH ASHOK KUMAR YADAV
SCRIPT & TECHNICAL SUPPORT ASHOK KUMAR YADAV
VOICE OVER - SANSKRIT SHLOKA NISHTHA YADAV
VOICE OVER - HINDI VERSION SARASWATI DEVI

LINK TO WATCH MORE VIDEOS CREATED BY US :-
1. BOYA MIKE UNBOXING https://youtu.be/13R4TV4Kr-A
2. GITA- INTRO (HINDI) https://youtu.be/jHfXVB9r-1A
3. GITA-INTRO (ENGLISH) https://youtu.be/GTAE06N98j4
4. GITA- SHLOKA-1 (HINDI) https://youtu.be/W0W4u2qzLP8
5. GITA- VERSE-1 (ENGLISH) https://youtu.be/MIzhnc09faE
6. GITA- SHLOKA-2 (HINDI) https://youtu.be/ygu1-L8ysFc
7. GITA- VERSE-2 (ENGLISH) https://youtu.be/BAjbDR_MbtI
8. GITA- SHLOKA-3 (HINDI) https://youtu.be/oUa-QBpOedo
9. GITA- VERSE-3 (ENGLISH) https://youtu.be/BVFLDNFc9og
10.GITA- SHLOKA- 4,5,6 (HINDI) https://youtu.be/PUVT88a9z74
11.GITA- VERSE- 4,5.6 (ENGLISH) https://youtu.be/HvgAIwhuZNA
12.GITA- SHLOKA- 7,8,9 (HINDI) https://youtu.be/o1smA6DI8vI
13.GITA- VERSE- 7,8,9 (ENGLISH) https://youtu.be/F76_3kHE5gA
14.GITA- SHLOKA- 10 & 11 (HINDI) https://youtu.be/zOF25K3lRZ4
15.GITA- SHLOKA- 10 & 11 (ENGLISH) https://youtu.be/4sJ7TVgp_ic
16.GITA- SHLOKA- 12 & 13 (HINDI) https://youtu.be/kIncKObi_M4

Show more
0 Comments sort Sort By

Up next